रांची: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान 11 नवंबर दिन सोमवार को अपने पार्टी प्रत्याशी जनार्दन पासवान के पक्ष में रोड शो करेंगे।
हंटरगंज से चतरा तक रोड शो कर जनरदान पासवान चतरा की जनता से जनार्दन पासवान को जिताने की अपील करेंगे। चतरा विधानसभा लोजपा रामविलास एनडीए गठबंधन के तहत मिली है। पार्टी इस सीट को जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार पार्टी के पडोसी राज्य बिहार के सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में पूरे राज्य के कार्यकर्ता चतरा में लगातार जनसम्पर्क के माध्यम से जीत सुनिश्चित करने में लगे हैँ।
बक्सर नगर थाना से कैदी फरार.. पीड़ित परिवार ने कराई गिरफ्तारी, पुलिस प्रशासन कटघरे में
बक्सर मॉडल नगर थाना (Buxar Nagar Thana) एक बार फिर पुलिस की घोर लापरवाही और कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर...




















