रांची: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान 11 नवंबर दिन सोमवार को अपने पार्टी प्रत्याशी जनार्दन पासवान के पक्ष में रोड शो करेंगे।
हंटरगंज से चतरा तक रोड शो कर जनरदान पासवान चतरा की जनता से जनार्दन पासवान को जिताने की अपील करेंगे। चतरा विधानसभा लोजपा रामविलास एनडीए गठबंधन के तहत मिली है। पार्टी इस सीट को जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार पार्टी के पडोसी राज्य बिहार के सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में पूरे राज्य के कार्यकर्ता चतरा में लगातार जनसम्पर्क के माध्यम से जीत सुनिश्चित करने में लगे हैँ।
छपरा जंक्शन पर ट्रेन से उतरे मासूम, मानव तस्करी की साजिश नाकाम; पंजाब भेजे जा रहे आठ नाबालिगों को RPF ने बचाया
Chhapra human trafficking: छपरा जंक्शन पर हुई एक सतर्क कार्रवाई ने मानव तस्करी के संगठित नेटवर्क की परतें खोल दी...




















