आज एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर अमित शाह के दौरे को लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर गठबंधन का हर नेता का दौरा है। हर नेता आएंगे और गठबंधन के बीच बातचीत करेंगे। किस तरीके से चुनाव जीता जाए इसकी रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एक ऐतिहासिक जीत की ओर हम लोग अग्रसर हो रहे हैं।
अपने चाचा पशुपति पारस द्वारा बिहार में दलितों की महान रैली किए जाने के सवाल पर कहा कि करें, समय-समय पर यह होना चाहिए। चारा घोटाला में 950 करोड़ घपला मामले में रुपए वापसी को लेकर अदालत मामले में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जिन लोगों ने जनता के पैसे को लूटा है और जिन लोगों ने संपत्ति बनाई है उनके संपत्ति को जब्त कर उनकी रिकवरी किया जाना चाहिए।
IRCTC Case : लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने की रिहाई की मांग
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा दोबारा कराई जाने की मांग को हाई कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने पर कहा कि छात्रों को न्याय मिले यह प्रमुख मुद्दा है। हालांकि न्यायालय का मामला है इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाये जाने पर उन्होंने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री का नाम और चेहरा ही काफी है। उन्होंने कहा कि आज के मुलाकात में कई विषयों पर चर्चा होगी।
बिहार में CM नीतीश के नेतृत्व में ही NDA लड़ेगा चुनाव.. अमित शाह की मीटिंग में हुआ तय
एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है, विपक्ष के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह तो लोकसभा में भी कहा गया था। लेकिन सब कुछ ठीक रहा। यह लोग जब हम पर हमला करते हैं तो भूल जाते हैं कि सीट सेयरिंग में जो भी कुछ मामला फंसता है वह महागठबंधन में फसता है। यह वही महागठबंधन है, जहां एक घटक के लोगों ने यह तक कह दिया था कि हमारे पीठ में छुरा घोंपा गया है।
अमित शाह की रैली में शामिल होने मढ़ौरा से सैकड़ों लोगो का जत्था गोपालगंज हुआ रवाना
चिराग पासवान ने कांग्रेस की वक़ालत करते हुए कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस कभी नहीं चाहेगी कि 70 सीट से कम मिले। उनको मिलने भी चाहिए क्योंकि वह राष्ट्रीय पार्टी है, कांग्रेस का हक बनता है ज्यादा सीटों पर। लेकिन कांग्रेस के कारण ही वह पिछली बार सत्ता के करीब पहुंचते-पहुंचते रह गई। सीट शेयरिंग महागठबंधन के लिए मुश्किल होने वाला है। एनडीए के लिए नहीं। हम लोग लोकसभा में बंटवारा कर लिए विधानसभा में भी कर लेंगे।