Bihar Politics : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने अपनी ही सरकार की विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किये हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण पूरी तरह से फेल होता नजर आ रहा है और अपराधियों का मनोबल अब कानून और प्रशासन को खुली चुनौती देने जैसा हो गया है।
Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी चालबाजियां, तेजस्वी के वादों को नीतीश कर रहे हैं अपने नाम?
चिराग पासवान ने पटना के पॉश इलाके में स्थित पारस अस्पताल में हुई दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब बेखौफ होकर सार्वजनिक जगहों पर भी हिंसा करने से नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब अस्पताल जैसे संवेदनशील और रिहायशी क्षेत्र सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है?

चिराग ने पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा, “आज बिहार में पुलिस-प्रशासन की भूमिका आम लोगों की समझ से परे होती जा रही है। न तो अपराधियों में डर है, न ही कानून का कोई खौफ दिखाई देता है।” उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को शांति, सुरक्षा और भरोसे की जरूरत है, और इसके लिए सरकार को तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करनी होगी।
Bihar Election: Rahul Gandhi का बड़ा आरोप, चुनाव आयोग अब भाजपा का इलेक्शन चोरी ब्रांच
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपराध के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही इस पर कड़ा रुख अपनाएगा और कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस कदम उठाएगा।