Bihar Politics: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पप्पू यादव ने कहा है कि चिराग पासवान और प्रशांत किशोर एक हो चुके हैं। प्रशांत किशोर को चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर देनी चाहिए। प्रशांत जी परेशान आत्मा हैं। चिराग जी उधर छोड़िए और इधर आइए। हम चाहते हैं कि इधर आइए। सभी को पता है कि अगर ये कुछ भी सीट जीतेंगे तो JDU के लिए दिक्कत होगी, नीतीश जी के लिए दिक्कत है।
उन्होंने कहा कि दलित एसी एसटी से ही कोई मुख्यमंत्री होगा। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान उधर भी हैं इधर भी हैं, ऐसे कैसे काम चलेगा। ऐसे में उधर छोड़कर उनको इस तरफ आना चाहिए। हम चाहते हैं कि वो इस इस तरफ आएं। उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन में भी एक दो लोग हैं, जो इधर-उधर कर सकते हैं। चिराग जी को अगर उधर पसंद नहीं है तो हम उनका स्वागत करेंगे।
बिहार की सियासत में गरमाया महादलित राजनीति का मुद्दा.. चिराग पासवान और जीतन राम मांझी आमने-सामने
दरअसल चिराग पासवान पिछले काफी समय से बिहार में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वो आए दिन राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं प्रशांत किशोर भी लगातार हो रही हत्याओं को लेकर प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं। चिराग के तल्ख तेवर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।