Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJPR) अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को एक चौंकाने वाला दावा किया कि उनके राजनीतिक विरोधी उन्हें ‘बम से उड़ाने की साजिश’ रच रहे हैं। मुंगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि चिराग पासवान को रोकने के लिए हमेशा से प्रयास किए गए हैं। उनकी पार्टी को तोड़ा गया, उन्हें उनके घर से खींचकर बाहर निकाल दिया गया और अब उन्हें बम से उड़ाने की साजिश रची जा रही है। यह बयान उस घटना के एक सप्ताह बाद आया है जब एक एलजेपी नेता ने बताया था कि चिराग को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी।
चिराग पासवान ने अपने भाषण में सीधे तौर पर नाम न लेते हुए अपने चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ (Bihar First, Bihari First) के नारे से नाराज हैं क्योंकि यह उनकी जाति आधारित राजनीति (Caste Politics) की जड़ों पर प्रहार करता है।