छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आज आयोजित नव संकल्प महासभा के मंच से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि “हर सीट पर चिराग पासवान खड़ा होगा”, यानी पार्टी के उम्मीदवार चिराग की विचारधारा और नेतृत्व को लेकर मैदान में उतरेंगे।

चिराग पासवान ने इस दौरान बिना नाम लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें बिहार आने से रोकने की साजिश की जा रही है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कहा कि “चिराग पासवान किसी से डरने वाला नहीं है। अगर पिछले बार की तरह उनके साथ षड्यंत्र हुआ तो वह अकेले चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने राजद और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।
NDA के शासन में अब तक 65,000 हत्याएं.. तेजस्वी यादव ने पूछा- जंगलराज चिल्लाने वाले अब कहां हैं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान बहुत से लोग आएंगे, जो आपको भ्रमित करने का प्रयास करेंगे। बड़ी-बड़ी झूठी बातें की जाएंगी, जैसा लोकसभा चुनाव के समय हुआ था। अफवाह फैलाई थी कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरा कार्यकाल मिलता है तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, लोकतंत्र की हत्या कर दी जाएगी। आज केंद्र सरकार को एक साल से ज्यादा हो चुका है, बताइए कहां का आरक्षण खत्म हुआ? कहां का संविधान समाप्त हुआ? साफ है कि यह लोग सिर्फ झूठ बोलकर समाज में भ्रम फैलाने का काम करते हैं।
चिलचिलाती गर्मी के बावजूद भारी संख्या में जुटी भीड़ ने चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया। मंच पर उनका स्वागत माला, मुकुट और अंगवस्त्र देकर किया गया। कार्यक्रम में लोजपा के लगभग सभी प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। अपने भाषण की शुरुआत चिराग ने अपने पिता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की। इसके बाद उन्होंने युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों से सीधे संवाद किया।
उन्होंने कहा, बिहार के लोग आज भी रोजी-रोटी के लिए बाहर जाते हैं। हम चाहते हैं कि ऐसी सरकार बने, जो लोगों को उनके अपने घर, अपने शहर, अपने प्रखंड में रोजगार दे।” एलजेपीआर चीफ ने बिहार में पलायन रोकने के लिए कहा कि बिहार के लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए बाहर जाते हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि बिहार में ऐसी सरकार बने, जो बिहार से बाहर जाने वाले लोगों को अपने घर, अपने शहर और अपने प्रखंड में रोजगार मुहैया करा सके. 2023 में गठबंधन की सरकार थी, जिसमें उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री राजद से थे लेकिन उस समय डोमिसाइल नीति को लाने का ख्याल क्यों नहीं उठाया गया?