मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या (Mokama Hatya Kand) और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। विपक्ष जहां सरकार को अपराधियों को बचाने का आरोप लगाकर घेर रहा है, वहीं एनडीए नेता इस मामले को “कानून का राज” और “निष्पक्ष कार्रवाई” की मिसाल बताने में जुटे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों पर तीखा पलटवार किया है।
चिराग पासवान ने कहा कि “अगर हमारी सरकार अपराधियों को संरक्षण देती, तो कल रात हुई कार्रवाई नहीं होती। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा साफ कहते हैं कि हम न किसी को फंसाते हैं, न किसी को बचाते हैं। यह गिरफ्तारी न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है और इसमें किसी भी तरह की पक्षपात की गुंजाइश नहीं है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “हम खरमास का इंतजार नहीं करेंगे, जैसे ही तथ्य और सबूत मिलते हैं, तुरंत कार्रवाई होगी। न्याय में देरी नहीं, सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।”
तेजस्वी यादव के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने तंज कसते हुए कहा, “इतना अहंकार ठीक नहीं है। जनता सब जानती है कि अपराध पर कार्रवाई कौन करता है और कौन अपराधियों के साथ खड़ा रहता है। बिहार बदल रहा है, और हमारी सरकार न्याय और विकास दोनों पर समान रूप से फोकस कर रही है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर चिराग ने कहा कि “जब भी प्रधानमंत्री आते हैं, बिहार को विकास की नई दिशा मिलती है। केंद्र में मोदी और राज्य में नीतीश की जोड़ी बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हर दौरे के साथ राज्य में नए प्रोजेक्ट और निवेश की संभावनाएं बढ़ती हैं।”






















