बिहार की नई सरकार के गठन को लेकर चर्चाओं के बीच लोक जनशक्ति पार्टी की बढ़ती ताकत और उसके संभावित दावों पर राजनीतिक हलचल जारी है। चुनाव में 19 सीटों पर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यह अटकलें तेज थीं कि LJP(रामविलास) अपने समर्थन के बदले सरकार में डिप्टी सीएम जैसे अहम पद पर दावा ठोक सकती है। हालांकि, केंद्रीय मंत्री और पार्टी प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan Reaction) ने शुक्रवार को इन अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ संकेत दिया है कि पार्टी की प्राथमिकता सत्ता का हिस्सा बनने से ज्यादा गठबंधन धर्म निभाना और संकल्प पत्र को जमीन पर उतारना है।
प्रेस वार्ता में चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार में अपनी भूमिका को लेकर जल्दबाज़ी में कोई दावा नहीं करने वाली। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम पद या किसी बड़े पद को लेकर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि NDA के सहयोगी दल होने के नाते LJP(रामविलास) गठबंधन धर्म का पालन करेगी और जो भी निर्णय होंगे, वह सामूहिक सहमति और चर्चा के बाद होंगे। चिराग ने कहा कि नई सरकार के एजेंडे में जनता से किए गए वादों को पूरा करना सबसे बड़ा लक्ष्य है और पार्टी इसी दिशा में काम करेगी।
CM नीतीश ने सभी विधायकों को बुलाया पटना.. नए सरकार के गठन को लेकर बनेगी रणनीति !
चिराग पासवान ने यह भी बताया कि LJP(रामविलास) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है, जहां चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठबंधन ने एक मजबूत और एकजुट चुनाव अभियान चलाया और इसी एकजुटता ने यह बड़ी जीत दिलाई। बैठक में आने वाले दिनों में गठबंधन की रूपरेखा, सरकार की प्राथमिकताएं और परस्पर सहयोग के मॉडल पर भी चर्चा की गई।
नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि वह CM को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने पहुंचे थे और आने वाली सरकार को स्थिर और जनहितकारी बनाने के लिए सभी सहयोगी दल मिलकर काम करेंगे। उन्होंने गर्व जताते हुए कहा कि LJP (रामविलास) आज जिस मुकाम पर है, वह पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और आदरणीय रामविलास पासवान की उस सोच का परिणाम है, जिसमें मजबूत और निर्णायक राजनीति का सपना था।






















