Bihar Politics: बिहार में दो वोटर ID से जुड़े विवाद पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर लगाए गए आरोपों पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने और जानबूझकर राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहा है।
चिराग पासवान ने कहा, “सबसे पहले ये देखना जरूरी है कि आरोप लगा कौन रहा है। कुछ दिन पहले जब तेजस्वी यादव पर दो ईपिक नंबर होने की बात सामने आई थी, तब वो दूसरों पर आरोप मढ़ रहे थे। अब जब वही सवाल खुद पर उठे हैं, तो बचाव में लीपापोती की जा रही है। पहले खुद पर ध्यान दें।”
उन्होंने कहा कि अगर वोटर ID से जुड़े किसी भी मामले में गड़बड़ी है, तो चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच करेगा और जरूरी कार्रवाई भी करेगा। लेकिन विपक्ष जानबूझकर हर प्रक्रिया पर सवाल उठाकर एक सोची-समझी रणनीति के तहत भ्रम फैलाने में लगा है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को राजनीतिक इवेंट बना दिया है।
डबल EPIC विवाद पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की सफाई.. तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
चिराग ने कहा, “जहां विपक्ष की सरकार है, जैसे कर्नाटक में, अगर वहीं यही SIR (Standardisation of Electoral Rolls) प्रक्रिया लागू की जाए, तो ये लोग उसका भी विरोध करेंगे। शिकायतें तो करते हैं, लेकिन जब सुधार की पहल होती है, तो उसी पर सवाल उठाते हैं।”
विपक्ष पर संवैधानिक संस्थाओं के प्रति अविश्वास का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग की नई मतदाता सूची जारी हुए 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन आज तक न राजद और न कांग्रेस की ओर से कोई लिखित आपत्ति दर्ज कराई गई है। सिर्फ मीडिया में बयानबाज़ी कर माहौल बनाया जा रहा है।”
बिहार SIR बहुत बड़ा फ्रॉड है.. तेजस्वी यादव ने कहा- चुनाव आयोग को माफी मांगनी चाहिए
चिराग पासवान ने अंत में कहा, “विपक्ष संसद नहीं चलने देता, लोकसभा को बाधित करता है और जब चुनाव आयोग पारदर्शिता के लिए कोई प्रक्रिया लागू करता है, तो उसी पर सवाल उठाता है। अगर आपको वाकई किसी बात पर आपत्ति है, तो तय प्रक्रिया के तहत शिकायत करें। चुनाव आयोग निष्पक्ष संस्था है और वह सभी पर समान रूप से कार्रवाई करता है – चाहे वो सत्ता पक्ष हो या विपक्ष।”