Chirag Paswan: बिहार की सियासत इन दिनों पूरी तरह चुनावी मोड में है और नेताओं के बयान भी अब सीधे हमले में तब्दील हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा की गई टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता मुद्दों से भटक चुके हैं और अब व्यक्तिगत टिप्पणियों का सहारा ले रहे हैं।
चिराग पासवान ने कहा, “मुख्यमंत्री के ऊपर कई बार महागठबंधन के नेताओं ने टिप्पणी की है, फिर भी इन्हें कोई सबक नहीं मिला। ये लोग एसी कमरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार के हर जिले में जाकर प्रचार कर रहे हैं। अब आप ही बताइए, किसका स्वास्थ्य बेहतर है—उनका जो मैदान में हैं या उन लोगों का जो एसी कमरों में आराम फरमा रहे हैं?”
संजय सिंह का बड़ा दावा: ‘बिहार चुनाव खत्म हो चुका है’, बोले- 80 लाख वोट काटे गए, 5 लाख डुप्लीकेट !
उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि “जो लोग नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं, असल में वही बीमार हैं — राजनीतिक रूप से।” चिराग ने आगे कहा कि “महागठबंधन का स्वास्थ्य अब पूरी तरह बिगड़ चुका है, उनकी एकजुटता भी खत्म हो गई है और जनता अब उन्हें गंभीरता से नहीं लेती।” पासवान ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेहनत और जनता से जुड़ाव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि “नीतीश जी दिन-रात बिहार के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान में जुटे हैं। जो लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, वे जनता की नब्ज नहीं समझ सकते।”
छठ से पहले पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे धुआंधार रैली.. इन चार जिलों में भरेंगे हुंकार
चिराग पासवान ने बिहार चुनाव पर कहा कि मैं जहां पर भी जा रहा हूं तो एक बात तय है कि NDA की सरकार बनने जा रही है। जिन लोगों को घमंड है और घमंड में दूसरों को आंखे दिखा रहे हैं राजद जैसी पार्टी पिछले बार वो जीते इसलिए थे क्योंकि NDA विभाजित था और अगर उस समय हम लोग एक होते तो ये लोग कई जगह पर अपना खाता भी नहीं खोल पाते। इस बार तो हम पांचों दल एकसाथ हैं और महागठबंधन विभाजित है पूरी परिस्थिति पलट चुकी है लेकिन उस परिस्थिति में भी NDA ने सरकार बना ली थी। तो इस बार हम कितनी मजबूती से सरकार बनाने जा रहे हैं हम जहां-जहां पर जा रहे हैं लोगों का उत्साह दिख रहा है ये दर्शाता है कि NDA बड़े बहुमत से सरकार बनने जा रही है।






















