बिहार में 10 अक्टूबर से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ एनडीए और महागठबंधन के अंदर इस बात पर भी मंथन तेज हो गया है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हो गया है। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार की जेडीयू 101 सीट पर चुनाव लड़ेगी। वहीं बीजेपी 100 सीट पर चुनाव लड़ेगी।
भाजपा नेता अश्विनी चौबे का बयान, कहा-जिसके रग-रग में भ्रष्टाचार का खून उसे जनता माफ नहीं करेगी
राष्ट्रीय लोक मोर्चा 6 सीट पर चुनाव लड़ेगी। यानी बिहार एनडीए में जेडीयू बिग ब्रदर होगी। इसका ऐलान आज हो सकता है। LJP(रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने सीट शेयरिंग पर कहा, “आज हमारी केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। पार्टी के सभी सांसद और पदाधिकारी इसमें शामिल हुए। बहुत सकारात्मक और अच्छी चर्चा हुई है। हमने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अंतिम फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया है। जो भी गठबंधन, सीट या सीटों के चयन को लेकर अंतिम फैसला होगा वह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लेंगे। अभी बातचीत चल रही है.