लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कल (25 अक्टूबर) बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े एक बयान में स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार ही NDA गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे होंगे। उन्होंने कहा, “चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में एक बार फिर नीतीश कुमार को ही नेता चुना जाएगा।” यह बयान समस्तीपुर में NDA की रैली के दौरान आया, जहां चिराग ने नीतीश कुमार के पैर छुए और दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी भरी मुलाकात देखने को मिली।
आज चिराग का स्वर पूरी तरह नीतीश के पक्ष में नजर आया। X (पूर्व ट्विटर) पर इंडिपेंडेंट इंडिया जैसे हैंडल्स ने उनका बयान शेयर किया, जिसमें कहा गया: “मैं नहीं, नीतीश कुमार जी ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।” यह बदलाव NDA की एकजुटता दिखाने का प्रयास लगता है, खासकर जब महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को CM चेहरा घोषित कर दिया है। चिराग ने साथ ही मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि वे ‘वोट बैंक’ न रहें, जो अल्पसंख्यक वोटों को लुभाने की रणनीति का हिस्सा है।
पासवान ने जमकर महागठबंधन पर हमला बोला है और कहां है कि महागठबंधन पूरी तरीके से जो ख्वाब दिख रहा है वह कभी पूरा नहीं होने वाला 20 महीने की बात तो छोड़ दीजिए 20 मिनट के लिए भी जनता उनको सट्टा देने वाली नहीं है और वह लगातार मुसलमान का वोट बैंक बनकर वह उनका वोट लेते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं है इस बार कोई भी समीकरण वह बना ले कोई भी समीकरण उनका इस बार कम होने वाला नहीं है. चिराग पासवान ने बिहार वासियों को छठ की शुभकामना दी है.






















