Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन की ओर से निकाली जा रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर सियासी घमासान तेज हो गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यात्रा को लेकर विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को “चोर-चोर मौसेरे भाई” बताते हुए कहा कि “एक दिल्ली का चोर है और दूसरा पटना का।” सम्राट चौधरी ने यात्रा में उपयोग किए जा रहे तिरंगे के रंग पर भी आपत्ति जताई और कहा कि तिरंगे के सम्मान के साथ छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जाएगी।
“राहुल फर्जी जननायक”
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू यादव के राजनीति में आने से पहले बिहार में कई नेता सामाजिक न्याय की धाराओं को आगे बढ़ा चुके थे। उन्हें ‘न्याय का पुरोधा’ कहना तथ्यों को तोड़ना है। राहुल गांधी को ‘जननायक’ कहना एक मजाक है। बिहार में अगर कोई असली जननायक रहे हैं, तो वे कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण थे।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि लालू यादव आज मुखिया पद के लिए भी अयोग्य हैं और इसके पीछे का बड़ा कारण राहुल गांधी हैं, जिन्होंने उस समय का ऑर्डिनेंस फाड़ा था।
“वोट चोरी करने वाले यात्रा निकाल रहे”
चुनाव आयोग पर विपक्ष के लगाए आरोपों का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, “चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है। जिनको किसी प्रक्रिया में त्रुटि दिखती है, वे अब भी सुधार करा सकते हैं। लेकिन अभी तक विपक्ष की तरफ से कोई आपत्ति पत्र तक नहीं दिया गया है।” उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा को “घुसपैठियों को बचाने की कोशिश” बताया और कहा, “ये यात्रा पूरी तरह से नौटंकी है। जो पार्टियां बूथ कैप्चरिंग और वोट चोरी करती रही हैं, आज लोकतंत्र की दुहाई दे रही हैं।”
उन्होंने कांग्रेस और राजद को बिहार की गरीबी का जिम्मेदार ठहराया। “कांग्रेस ने देश को लूटा और लालू परिवार ने बिहार के चारे और अलकतरा तक को नहीं छोड़ा।” तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू यादव ने एक बेटे को तो कान पकड़कर बाहर कर दिया, बाकी का हाल किसी से छुपा नहीं है।”
“चुनाव आयोग पर सवाल उठाना दोहरा रवैया”
इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आपको (विपक्ष को) केवल हंगामा करना है, आपको न्याय व्यवस्था, संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं करना है। आज वे चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं, यह वही चुनाव आयोग है जिसके नेतृत्व में चुनाव हुए और कांग्रेस लंबे समय तक केंद्र और राज्य में सत्ता में रही है। हकीकत यह है कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है, आप शिकायत करने क्यों गए थे। झारखंड में आप जीते तो इस पर कोई सवाल नहीं और अगर इतनी शिकायत है तो ये दोनों (राहुल गांधी और तेजस्वी यादव) बिहार में दौरे पर गए हैं, अगर इतनी धांधली हो रही है तो कम से कम एक बार आधिकारिक अपील तो दर्ज करें, कम से कम आपत्ति तो दर्ज करें। आप केवल हवा-हवाई बातें करेंगे लेकिन जब आपत्ति दर्ज करने की बात आएगी तो आप भाग जाएंगे, अगर चुनाव आयोग इसे प्रमाणित करने की बात करेगा तो आप भाग जाएंगे।






















