मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की चिंता का समर्थन कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। चिराग पासवान का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है।
जीतनराम मांझी की बढ़ रही डिमांड.. बोले- 40 सीट मिले तो जीत तय
चिराग पासवान ने कहा कि मैं तेजस्वी यादव की इस चिंता के साथ सहमति रखता हूं कि बिहार में क्राइम बढ़ा है और सरकार को सख्त कदम उठाकर इसे पूरी तरह नियंत्रण में लाना चाहिए। यह जनता की चिंता है और मैं इस पर खामोश नहीं रह सकता। इतना ही नहीं, चिराग ने यह भी साफ किया कि वे इस तर्क से इत्तेफाक नहीं रखते कि वर्तमान सरकार में अपराध की स्थिति लालू-राबड़ी राज से बेहतर है, इसलिए चिंता की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं उस सोच का व्यक्ति नहीं हूं कि ‘अगर मेरा अपराध तुमसे कम है, तो इसका मतलब है कि कोई अपराध नहीं है।’ यह तर्क पूरी तरह गलत है।
जातीय गणना को लेकर बिहार सरकार पर बरसे कांग्रेसी नेता.. बोले- मोदी-नीतीश ने बिहार को बर्बाद किया
चिराग पासवान ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि 90 के दशक से लेकर 2005 तक जिस तरह इनके(तेजस्वी यादव) परिवार के सदस्य बिहार में मुख्यमंत्री के पद पर रहे, उसी कारण बिहारियों को बिहार छोड़कर जाना पड़ा था। इसका कारण केवल जंगलराज और RJD का शासनकाल था, जिस कारण बिहार से पलायन शुरू हुआ था। इन्होंने अपने समय में अपराध और अपराधियों को इतना बड़ा कर दिया था कि उन्हें नियंत्रित करने में हमें आज भी मेहनत करनी पड़ती है।