Bihar Politics: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राज्य सरकार और प्रशासन पर सीधा निशाना साधा है। वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के पीरापुर गांव में संजना भारती हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान चिराग ने कहा कि “राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अब पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम वारदातें कर रहे हैं।”
Bihar Politics : मनोज झा का PM मोदी पर तीखा हमला.. ‘झूठ की पोटली लेकर आए, मणिपुर अब तक नहीं गए’
गंभीर आरोप लगाते हुए चिराग ने कहा, “बिहार में अपराधियों को पुलिस और प्रशासन का संरक्षण मिला हुआ है। थानों में पैसे देकर अपराधी बच निकलते हैं, जबकि पीड़ित परिवारों को धमकाया जाता है। जब तक ऊंचे पदों पर बैठे पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे।”
संजना हत्याकांड पर जताई नाराजगी
चिराग पासवान ने संजना भारती हत्याकांड को बेहद दुखद और निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि “इस घटना से साफ है कि पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।” बता दें, संजना का 27 मई को अपहरण किया गया था और करीब डेढ़ महीने बाद उसका शव जमीन में दफन अवस्था में मिला। इसके बावजूद गोरौल और भगवानपुर थानों ने शिकायत के बावजूद मामला दर्ज नहीं किया था।

लापरवाही सामने आने के बाद वैशाली एसपी ने दोनों थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी फरार है और पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं। चिराग ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की भी मांग की।
पहले भी उठा चुके हैं सवाल
यह पहला मौका नहीं है जब चिराग पासवान ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हों। इससे पहले भी वे बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं और प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर कई बार चिंता जता चुके हैं। उनके ताजा बयान से एनडीए सरकार के भीतर असहजता बढ़ सकती है और राज्य की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच सकती है।