कल यानी सोमवार 1 सितंबर को बिहार की राजधानी पटना में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘ वोटर अधिकार यात्रा ‘ पटना में पैदल मार्च के रूप में निकाली जाएगी। यह पैदल यात्रा ‘गांधी से अंबेडकर’ थीम पर निकाली जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी मैदान से होगा और समापन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पार्क में किया जाएगा। राहुल गांधी की इस ऐतिहासिक पदयात्रा के लिए पूरे पटना शहर को पोस्टरों से पाट दिया गया है। राहुल गांधी के स्वागत के लिए बड़े बड़े कैटलाग लगाये गये हैं। इस यात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।

कांग्रेस पार्टी को ओर से सोमवार को होने वाले मार्च का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक- राहुल गांधी महागठबंधन के सभी नेताओं के सुबह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जुटेंगे। यहां 10:50 बजे 11:05 बजे तक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सुबह 11:15 बजे यहां से पैदल मार्च के रूप में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत होगी, जो अंबेडकर पार्क तक जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में गाँधी मैदान में तैयारियां जोरों पर है।

पटना में राहुल गांधी की यात्रा का रास्ता इस प्रकार होगा-
गेट नंबर 1, गांधी मैदान
एस.पी. वर्मा रोड
डाकबंगला चौराहा
कोतवाली थाना
नेहरू पथ
इनकम टैक्स चौराहा
बाबा साहेब अंबेडकर पार्क, नेहरू पथ
गांधी मैदान से शुरू होकर वोटर यात्रा का मार्च दोपहर 12:30 बजे अंबेडकर पार्क पहुंचेगा। यहां राहुल गांधी- तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन के नेता बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। दोपहर 12:40 से 2:30 बजे के बीच राहुल गांधी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
बताते चलें कि यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी और करीब 1300 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 24 जिलों और 50 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी। इस 14-दिन की यात्रा में राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर लगातार निशाना साधा और जनता को वोट चोरी के खिलाफ सजग रहने की अपील की।






















