सरकार और पुलिस प्रशासन की ओर से लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में बालू माफिया अवैध तरीके से खनन करने में जुटे हैं। कार्रवाई करने पर वे हमला तक करने लगते हैं। बालू के अवैध खनन को लेकर पुलिस कार्रवाई के विरुद्ध बालू माफियाओं ने जमकर बवाल मचाया। इस दौरान बालू माफिया ने पुलिस पर पत्थरबाजी के साथ ही गोली भी चलाई, जिसके जवाब में पुलिस को भी कार्रवाई करनी पड़ी।
तेजस्वी यादव ने खोल दी नीतीश कुमार के दावों की पोल… कहा- आंकड़े देख लीजिये रूह कांप जाएगी
यह मामला बिहार के बांका जिले से सामने आया है. बांका के बेलहर थाना अंतर्गत चकवारा बालू घाट पर बुधवार (12 फरवरी) की सुबह बालू माफिया और पुलिस के बीच फायरिंग हो गई। पुलिस ने मौके से कई ट्रैक्टर को भी जब्त किया है। पुलिस की ओर से चलाई जा रही गोली का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे बालू माफिया और उनसे जुड़े लोगों को पीछे करने के लिए पुलिस फायरिंग कर रही है। सीन किसी फिल्म से कम नहीं था। एक तरफ से पुलिस फायरिंग करती दिखी तो दूसरी ओर से बालू माफिया भी उन्हें निशाना बना रहे थे।
![](https://insiderlive.in/wp-content/uploads/2025/02/image-86.png)
बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने फायरिंग की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन कार्य में संलिप्त बालू माफिया के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि हालात को नियंत्रण में रखा जा सके। प्रशासन की स्थिति पर पैनी नजर है। इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।