[Team Insider]: पंजाब में चुनावी (Punjab Assembly Election) बिगुल बज चुका है। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने की लिस्ट बना रही है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि वे सोच समझकर उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करेंगे। इस बीच पंजाब में मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों पर चुनावी रण में उतरने की तैयारी में हैं। चन्नी चकमौर साहिब सीट और आदमपुर सीट से चुनावी मैदान में होंगे।
मोगा में सोनु सूद से मुलाकात
सोमवार को सीएम चरण जीत चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू पंजाब के मोगा में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मिले। कयास लगाया जा रहा है कि सोनू सूद को कांग्रेस अपने स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल कर सकता है। उन्हें चुनाव में भी किसी सीट से उतार सकता है। दरअसल, सोनू सूद पर भी आईटी की रेड डाली जा चुकी है। भाजपा के खिलाफ वे भी चुनाव में कांग्रेस का साथ दे सकते हैं। Also Read: UP Election : मुलायम सिंह हुए एक्टिव, बीजेपी को दिया करारा जवाब