रांची: बीती मध्यरात्री में बिरसा मुंडा के प्रपौत्र मंगल मुंडा की रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद झारखंड में शोक की लहर दौड़ गयी है। इस प्रकार धरती आबा के वंशज का चले जाना सबकी आंखे नम कर गया है। वही इस खबर के बाद सीएम हेमंत सोरेन स्वयं रिम्स, रांची परिसर में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज दिवंगत श्री मंगल मुंडा जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि दिवंगत श्री मंगल मुंडा जी को अंतिम जोहार! रिम्स में इलाजरत भगवान बिरसा मुंडा के वंशज श्री मंगल मुंडा जी के निधन की खबर से अत्यंत दुखी हूं। मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें। बता दें 24 नवंबर की रात जब पूरा राज्य अपने नए सरकार की जीत के जश्न में मशगूल था तब रात को दर्दनाक सड़क हादसे में मंगल मुंडा घायल हो गए थे। उन्हे तत्काल रिम्स में एडमिट कराया गया जहां उनके सिर का ऑपरेशन हुआ और डाक्टर ने इस ऑपरेशन को सफल बताया परंतु सिर पर चोट गंभीर होने के कारण् उनकी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हे सका । वहीं सीएम के निर्देश पर अस्पतान ने मंगल मुंडा की हरेक प्रकार से उचित देखभाल की परंतु बीती रात 12 बतकर 30 मिनट पर मंगल मुंडा इस नश्वर संसार को त्याग कर अनंत यात्रा पर प्रस्थान कर गए।
सरकार ने MGNREGA पर बुलडोजर चला दिया.. मोदी सरकार पर भड़कीं सोनिया गांधी
मनरेगा (MGNREGA Name Change) को ‘विकसित भारत जी-राम जी’ जैसे नए नाम और स्वरूप देने की सरकारी पहल ने देश...




















