संगरूर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के हालिया बयान पर तीखा पलटवार किया। बाजवा ने दावा किया था कि राज्य में बम और ग्रेनेड मौजूद हैं। इस पर सीएम मान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान “बेबुनियाद और भय फैलाने वाला” है और इससे राज्य का मनोबल गिराने की कोशिश हो रही है।
संगरूर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भगवंत मान ने कहा,”अगर बम और ग्रेनेड हैं तो बताएं कहां हैं? कानून अपना काम करेगा। बाजवा सिर्फ डर का माहौल बनाना चाहते हैं। पंजाब सीमावर्ती राज्य है, जहां रोज़ नई चुनौतियां आती हैं, लेकिन इस तरह के गैर-जिम्मेदार बयान हमारी पुलिस और एजेंसियों की मेहनत पर सवाल उठाने वाले हैं।
मुख्यमंत्री ने बाजवा से अपने दावों के पुख्ता सबूत देने की मांग की और कहा कि यदि उनके पास कोई जानकारी है तो उसे सार्वजनिक करना उनकी नैतिक और संवैधानिक ज़िम्मेदारी है। उन्होंने आगाह किया कि ऐसे बयान राज्य की शांति और स्थिरता के लिए खतरा बन सकते हैं।
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब पंजाब में सीमा सुरक्षा और केंद्र-राज्य संबंधों को लेकर पहले से ही तनाव बना हुआ है। राज्य सरकार पहले ही केंद्र के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुकी है, जिसमें बीएसएफ की अधिकार सीमा को 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया गया है। पंजाब सरकार इसे राज्य की स्वायत्तता में दखल मानती है।
वहीं, प्रताप सिंह बाजवा जो कि एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और 2013 से पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं – ने अब तक अपने बयान पर कोई सफाई नहीं दी है। फिलहाल वे कादियां विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।
इस पूरे घटनाक्रम ने पंजाब की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है, और राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और भी सियासी बयानबाज़ी की संभावना जताई जा रही है।