बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए दिन अपने बयानों या हरकतों की वजह से चर्चा में रहते हैं। कल स्वतंत्रता दिवस के 78वें साल पर हर जगह तिरंगा फैहराया गया। इसी कड़ी में सीएम नीतीश ने झंडा फहराया, इसके बाद वे पटना के दानापुर थाना क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने 15 अगस्त के मौके पर लखनी बीघा महादलित टोला पहुंचे। टोला के सबसे बुजुर्ग 26 जनवरी और 15 अगस्त को यहां झंडा फहराते हैं। इसमें सीएम नीतीश भी शामिल होते हैं। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके यहां सबसे बुजुर्ग शख्स रामाशीष राम ने झंडा फहराया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान सीएम मंच से भाषण दे रहे थे। सरकार की उपलब्धि गिनवाने के दौरान अचानक मुख्यमंत्री रामाशीष राम की ओर मुड़े और उनकी उम्र पूछी। जवाब में रामाशीष राम ने कहा कि ’69 साल।’ इसके बाद नीतीश कुमार ने चौंकते हुए कहा कि ‘अभी 70 भी नहीं हुआ है। तुम अभी 69 के ही हो। बताइए, हमरा 74 हो गया है, तू 69 का ही है। हम तो समझे तू जादे होगा।’ सीएम के इतना कहते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
सीएम नीतीश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग को सलाह भी दी। उन्होंने आगे कहा- ‘तो काहे ऐसे रहते हो। पूरा मजबूती से रहो। खेलो, कूदो, घूमो सब जगह जाओ तब खूब अच्छा स्वास्थ्य रहेगा। ये हम तुमको बता रहे हैं। हम नहीं बताते तो पता चलता क्या कि 74 साल के हैं हम।’ बता दें कि कई बार सीएम की उम्र को लेकर विरोधी उन पर तंज कसते हैं। अपने इस अलग अंदाज से सीएम नीतीश ने ये साफ कर दिया कि इस उम्र में भी वो फिट हैं और अपनी उम्र से कम दिखते हैं।