बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शनिवार को उनके पैर छूने के लिए झुकते नजर आए। अब उनके इस पैर छूने की घटना पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तंज कसा है। उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि कुर्सी से चिपके रहने के लिए और किस-किस के चरणों में झुकेंगे चाचा जी?
होली मिलन में सियासी रंग: फिर पैर छूने झुके CM नीतीश, पर BJP सांसद ने रोक दिया
आगे उन्होंने लिखा कि चाचा जी की पार्टी और निक्कर गैंग वालों की पार्टी वालों को संयुक्त रूप से पटना के गाँधी मैदान में एक बड़ा आयोजन करना चाहिए और उस आयोजन में निक्कर गैंग के तमाम बचे – खुचे ऐरे – गैरे – नत्थू खैरे का चरण – वंदन चाचा जी से करवा देना चाहिए , बार – बार खुद को जलील करने व् नीचे गिराने से अच्छा होगा कि एक ही बार में खुद को सार्वजनिक तौर पर जलील होने वाला और जलालत बर्दाश्त करने वाला बता दें .. चाचा जी …

दरअसल, शनिवार को पटना में आयोजित होली मिलन समारोह में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को जन्म दे दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुके, तो रविशंकर प्रसाद ने उन्हें रोक दिया। पास खड़े JDU नेता संजय झा ने तुरंत सीएम का हाथ थामा और फिर दोनों नेताओं के बीच आत्मीय आलिंगन हुआ।
ऐसा पहली बार नहीं है सीएम नीतीश किसी नेता का पैर छू रहे हैं. पिछले साल नवंबर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था जब नीतीश कुमार दरभंगा में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुके थे, तो पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़कर रोक दिया था और फिर हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया था। इस दौरान मंच पर बीजेपी और जेडीयू के सीनियर नेता मौजूद थे।वह बीजेपी नेता आर के सिन्हा का भी एक मंच पर पैर छू चुके हैं। इसके अलावा अधिकारियों के आगे हाथ जोड़ने को लेकर भी मुख्यमंत्री चर्चा में रह चुके हैं।