ठग अभिषेक अग्रवाल के DGP को किए गए फर्जी कॉल के बाद IPS आदित्य कुमार को मिली राहत मामले में बिहार के डीजीपी घिर गए हैं। विपक्ष उन पर हमलावर है। पुलिस विभाग की गतिविधियां सवाल उठा रही हैं। वैसे तो बिहार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आदित्य कुमार पर प्राथमिक कार्रवाई हो चुकी है। वे निलंबित हैं। इसके बावजूद सीबीआई जांच की मांग हो रही है। लेकिन इस मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर बिहार पुलिस ने कोई फैसला नहीं किया है। दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार भी DGP एसके सिंघल पर मेहरबान दिख रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले में अपनी ओर से DGP को बेनेफिट ऑफ रियलाइजेशन दे दिया है।
एक्शन में निगरानी की टीम, पूर्णिया में जूनियर इंजिनियर के घर पर छापेमारी जारी
जांच चल रही है, अंदाजा नहीं लगाए मीडिया : DGP
इस मामले में मीडिया से बात करते हुए DGP एसके सिंघल ने शुक्रवार को कहा कि इस मामले में पूरी जांच चल रही है। बिना जांच पूरी हुए कुछ भी कहना संभव नहीं है। वहीं राजनीतिक बयानबाजियों पर उन्होंने कहा कि इसमें उन्हें नहीं पड़ना है। उनका काम अनुसंधान है, वो हो रहा है। वहीं सीबीआई जांच के मामले पर DGP ने कहा कि इस पर वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
छ्परा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 37 किलो चांदी की लूट करने वाले अपराधी गिरफ्तार
‘DGP के रिटायरमेंट में अब दिन कहां है’
वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में अलग ही स्टैंड रखा है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ गलती हुई है। उसका रियलाइजेशन हो गया तो फिर उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। सीएम ने आगे कहा कि वैसे भी उनके रिटायरमेंट में कितना वक्त बचा है? मीडिया ने यह भी पूछा कि रिटायरमेंट तक उन्हें छूट दी जाएगी। तो इस बात पर नीतीश कुमार ने फिर से DGP को बेनेफिट ऑफ रियलाइजेशन दे दिया।