प्रगति यात्रा के क्रम में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारते हुए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish) ने भगवानपुर चौक, मुजफ्फरपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की पूरी जानकारी ली और कार्यों को ससमय पूरा करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ये शिलान्यास विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। निश्चित ही जिले के उन्नयन में यह मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 570 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में प्रमुख रूप से 167 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेल ओवरब्रिज और 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला आरसीसी पुल शामिल हैं। मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर पहुंचे और सबसे पहले माड़ीपुर पावर हाउस के पास प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। इस पुल के निर्माण से इलाके में वर्षों से चल रहे जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।
डोनाल्ड ट्रंप की 25% टैरिफ पर बोली जेडीयू.. हम केंद्र के फैसले के साथ हैं
इसके बाद मुख्यमंत्री ने गायघाट के मधुरपट्टी क्षेत्र में 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का शिलान्यास किया। यह वही स्थान है जहां कुछ समय पहले नाव दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस पुल के निर्माण से अब लोगों को सुरक्षित आवाजाही का विकल्प मिलेगा। इन दो प्रमुख परियोजनाओं के अलावा मुख्यमंत्री ने 5 अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया, जिनका उद्देश्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।