ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान (India Pakistan Tension) के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पूर्णियां रीजन की अतिसंवेदनशीलता को देखते हुये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समुचित दिशा निर्देश दिये। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय चौधरी, लेसी सिंह के अलावा पूर्णिया और कोशी प्रमंडल के सभी वरिष्ट अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे अधिक इस बात पर ध्यान देने को कहा कि रेल सुविधा निर्बाध हो, इसपर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। कटिहार जोन के डीआरएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें निर्देश दिया है कि रेल प्रखंड के सभी अतिसंवेदनशील इलाकों, सीमावर्ती क्षेत्र पर 24 घंटे की सुरक्षा मुस्तैद हो। भीड़भाड़ वाले स्टेशन पर सघन जांच हो, बॉर्डर इलाके की पटरियों पर निरंतर नजर बनी रहे।
विदेश मंत्रालय और सेना की PC..पाकिस्तान की मिसाइल से एयरबेस उड़ाने की कोशिश भारतीय सेना ने की नाकाम
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सीमावर्ती जिलों में पुलिस और प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड पर रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें। उन्होंने आदेश दिया है कि हर संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति और वस्तु पर कड़ी निगरानी रखी जाए, खासकर आवागमन वाले क्षेत्रों में। इसके अलावा, सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाने और सघन गश्ती की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

हालांकि मीटिंग के दौरान क्या कुछ हुआ यह अभी औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि भारत नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही महत्वपूर्ण सुरक्षा स्थान को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है। 40 मिनट की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सुरक्षा को लेकर कई और भी अहम निर्देश दिए हैं।