मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) प्रगति यात्रा के दौरान आज कटिहार के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान सीएम नीतीश कटिहार को करोड़ों की सौगात देंगे। मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश सबसे पहले अमदाबाद प्रखंड के गोगाबिल झील का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद कोढ़ा प्रखंड के रामपुर में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
इसके अलावा कार्यक्रमों में भाग लेकर कटिहार शहर के राजेन्द्र स्टेडियम प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण का अवलोकन करेंगे। वहीं शरीफगंज के अल्पसंख्यक छात्रावास का निरीक्षण करेगें। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंजीनियरिंग कॉलेज में समीक्षात्मक बैठक भी करेगें।
स्पैम कॉल्स के खिलाफ जनहित याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय में आज सुनवाई
बता दें कि मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा, नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां से शरीफ गंज जाएंगे जहां अल्पसंख्यक छात्रावास का भ्रमण करेंगे अभी भी भाग्य योजना का शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार शहर में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लेंगे और अधिकारियों से फीडबैक लेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक में भाग लेंगे और इस समीक्षा बैठक में अधिकारियों से विकास कार्यों की पूरी समीक्षा करेंगे और जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गये समस्याओं का ऑन स्पॉट निपटारा भी करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराह्न 3 : 20 के करीब पटना वापस लौटने का कार्यक्रम हैं।