बिहार में चुनावी मौसम है। ऐसे में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपनी सेक्युलर इमेज बचाते दिख रहे हैं। कल सीतामढ़ी के पुनौराधाम राम जानकी मंदिर में जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। सबसे पहले नीतीश कुमार ने मंदिर में जाकर अपना सिर झुका कर प्रणाम किया फिर जब मंदिर के पुजारी ने नीतीश के माथे पर तिलक लगाने की कोशिश की तो मुख्यमंत्री ने इनकार कर दिया।

इतना ही नहीं जब पुजारी ने मिथिला की पहचान पाग पहनने के लिए दिया तो मुख्यमंत्री ने उस पाग को अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय झा को पहना दिया और उसके बाद जब पुजारी ने एक बड़ा माला मुख्यमंत्री को पहनाना चाहा तो मुख्यमंत्री ने वह माला भी नही पहना। अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है की क्या विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अपनी सेक्युलर छवि को खराब करना नहीं चाहते हैं।

अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग सीएम नीतीश कुमार को ट्रोल भी करने लगे। लोगों में चर्चा रही सीएम अपना वोट बैंक बचाने के चक्कर में सेक्युलर छवि पर उंगली नहीं उठने देना चाह रहे हैं। जबकि सीएम के साथ हिंदू कट्टर नेता माने जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी थे।
इसके अलावा RJD नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए नीतीश कुमार पर हमला किया। इस वीडियो में नीतीश कुमार अस्थिर दिखाई दे रहे हैं—कभी बैठते हैं, कभी खड़े हो जाते हैं। तेजस्वी ने इसके साथ कैप्शन लिखा कि “क्या हालात बना दिए हैं? बस मुख्यमंत्री जी के क्रियाकलाप व भंगिमा को देखते जाइए और अनुमान लगाइए कि बिहार को कौन लोग चला रहे हैं?”