बिहार में यह चुनावी साल है। ऐसे में सत्ता में काबिज सरकार आचार सहिंता लागू होने से पहले सरकारी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहती है। इससे दो मुख्य फायदे भी है। जिसमें पहला तो यह है कि विकास के नाम पर वोट प्रतिशत बढ़ेंगे और दूसरा यह है कि इससे जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा की यह सरकार लगातार जनता के हित में काम करती है। इसी कड़ी में आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार राजधानी पटना को कई अहम सौगात देने जा रहे हैं।
17वीं बिहार विधानसभा का कार्यकाल खत्म: पांच साल में सिर्फ 146 दिन काम, कई नए ‘रिकॉर्ड’ बने
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना जिले को 1159 करोड़ 84 लाख की सौगात देंगे। 17 योजनाओं का शिलान्यास कार्यारंभ और लोकार्पण होगा जिससे लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी। इन योजनाओं में पुल निर्माण पर्यटन विकास सड़क निर्माण विद्युत उपकेंद्र और ट्रांसमिशन लाइन जैसे कार्य शामिल हैं। इस दौरान सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम पटना में सुबह 10 बजे शुरू होगा।
बताया जा रहा है कि, सीएम आज 19.77 करोड़ की लागत से पालीगंज प्रखंड अंतर्गत समदा एवं गुलरिया बिगहा गांव के बीच पुनपुन नदी पर आर.सी.सी. पुल एवं पहुंच पथ निर्माण कार्य। 14 करोड़ 99 लाख की लागत से पालीगंज के उलार सूर्य मंदिर में पर्यटकीय सुविधा के विकास कार्य। 88 लाख की लागत से पुनपुन स्टेशन से अकौना ग्राम होते हुए पटना रिंग रोड को जोड़ने वाली सहायक रोड तक पथ निर्माण कार्य। 41.48 करोड़ की लागत से सादिकपुर-पभेडा-मसौढ़ी पथ के सोहगी मोड़ को पटना-गया रोड के कंडाप को 2 लेन सड़क से जोड़ने के कार्य का लेकर राशि जारी करेंगे।






















