प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ राजधानी दिल्ली में बैठक कर रहे हैं। इस अहम बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी शामिल हुए। हालांकि, इस बीच सभी को चौंकाते हुए सीएम नीतीश कुमार अचानक बैठक बीच में छोड़कर बाहर निकल गए, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
बताया जा रहा है कि बैठक अभी भी चल रही थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक अधूरी छोड़कर अपने सरकारी आवास, 6 कामराज लेन लौट गए। हालांकि उनके साथ आए दोनों उपमुख्यमंत्री बैठक में शामिल रहे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद थे। वहीं कल (24 मई) को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक में भी नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे, इसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
सुबह पीएम से की थी मुलाकात, स्वागत हुआ था जोरदार
हालांकि रविवार सुबह सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी उनके साथ थे। भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया था। माना जा रहा था कि यह बैठक राज्यों के विकास कार्यों के रोडमैप और केंद्र के साथ बेहतर समन्वय पर केंद्रित होगी।
राज्य की योजनाओं पर प्रस्तुति, केंद्र को बताया सहयोगी
बिहार सरकार की ओर से बैठक में ‘जल-जीवन-हरियाली’, सात निश्चय योजना, पंचायती सशक्तिकरण, और बुनियादी ढांचा विकास जैसे प्रमुख विषयों पर प्रेजेंटेशन तैयार किया गया था। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बैठक से पहले कहा था कि “बिहार को लगातार केंद्र सरकार से सहयोग मिल रहा है, जिससे राज्य के विकास कार्यों में तेज़ी आई है।” उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को इस सहयोग के लिए धन्यवाद भी देंगे।