[Team Insider]: बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave of Coronavirus In Bihar) जारी है। सूबे में यह एक बार फिर तेजी से फैल रही है। ऐसे में अगर संक्रमण (Coronavirus Infection In Bihar) को पहले ही काबू में करने का प्रयास नहीं किया गया तो हालात एक बार फिर बिगड़ सकते हैं। बीते पांच दिनों में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार तेज हुई है। 29 दिसंबर को राज्य में जहां 77 लोग संक्रमित पाए गए थे, वहीं दो जनवरी को 352 लोग Covid-19 पाॉजिटिव हो गए। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक बार फिर लॉकडाउन (Lockdown In Bihar) की संभवना जताते दिख रहे हैं।
सीएम नीतीश ने फिर से पाबंदियों की तरफ इशारा किया
सोमवार यानि 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे कल (मंगलवार) को हाई लेवल बैठक करेंगे। इस बैठक में विचार विमर्श के बाद राज्य में लॉकडाउन लगाने पर विचार करेंगे। उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में एक बार फिर से पाबंदियों की तरफ इशारा किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अन्य राज्यों में जारी किए गए कोरोना गाइडलाइंस को देखने के लिए कहा गया है। सीएम ने कहा है कि प्रारंभिक दौर में 5 से 7 दिनों के लिए निर्णय लिया जाएगा।
लागू कोरोना अनलॉक 5 जनवरी को खत्म हो रही
सीएम ने कहा कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। बिहार में लागू कोरोना अनलॉक (Unlock) की समय सीमा 5 जनवरी को खत्म हो रही है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS, Patna) में 15 से 18 साल के किशोरों के कोरोना टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) की शुरूआत करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मंगलवार को कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा बैठक बुलाई गई है। बैठक में विमर्श के बाद फैसला लिया जाएगा। सीएम नीतीश ने आईजीआईएमएस में बने जिनोम सिक्वेंसिंग लैबोरेट्रिज का भी निरीक्षण किया और डॉक्टरों से इसकी पूरी जानकारी भी ली।
इस तरह से संक्रमण के मामले में हुई वृद्धी
29 दिसंबर 2021 को कोरोना के 77 संक्रमित मरीज मिले थे। 30 दिसंबर को यह संख्या 132 हो गई। नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को फिर 281 नए मरीज मिले। दो जनवरी को कोरोना के 352 नए मामले सामने आए। ये आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं।