बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा के शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे और शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने घोषणा की हुई राशि का चेक प्रदान किया और परिजनों की जो मांग थी उसको भी पूरा करने का आश्वासन दिया। उनके साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। सीएम और अन्य तमाम नेताओं ने शहीद जवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। लगभग पांच मिनट तक वे रुके। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न केवल सांत्वना दी बल्कि परिवार का ख्याल रखते हुए कई बड़ी घोषणाएं भी कीं जिससे गांव में मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं। ग्रामीण ‘शहीद इम्तियाज जिंदाबाद का नारा लगाने लगे।
शहीद मो. इम्तियाज के परिजनों को 50 लाख देगी नीतीश सरकार.. सीएम करेंगे मुलाक़ात
बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार ने बताया कि गांव के सड़क का निर्माण उनके नाम से होगा। गांव में एक स्वास्थ्य केंद्र और एक स्मारक का भी निर्माण होगा। साथ ही उन्होंने एक लड़के को नौकरी देने की भी बात कही। बाकी मांगो को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच चर्चा करके उसको भी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।