बिहार चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) काफी एक्टिव हैं। वह लगातार कर्यक्रम और निरीक्षण कर रहे हैं। आज सुबह-सुबह नीतीश कुमार एकाएक अपने आवास से निकलकर हज भवन पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ मंत्री विजय चौधरी मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान और कई अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ पूरे हज भवन का निरीक्षण किया और आने वाले हज यात्रा को लेकर उन्होंने पूरी व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि हज पर जाने वाले लोगों के लिए यहां व्यवस्था पूरी अच्छी तरीके से कर लिया जाये।
सुबह-सुबह नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव.. कहा- यात्रा के नाम पर सरकारी खजाने की लूट हो रही है
बता दें कि हज यात्रा की शुरुआत 26 मई से 01 जून तक संभावित है, जिसमें गया एयरपोर्ट से जिले के लगभग 1083 आजमीने हज जेद्दाह के लिए रवाना होंगे। इसमें लगभग सभी औसतम 60 से 70 वर्ष आयुवर्ग के हैं। पटना के हज भवन में हज यात्रियों की ट्रेनिंग होती है। इन्हीं सारी व्यवस्थाओं को देखने के लिए मुख्यमंत्री ने पूरे हज भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों से कहा कि हज को लेकर पूरी व्यवस्था कर ली जाए।