आज रविवार को पटना में सियासी पारा हाई रहने वाला है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) नौकरी बांटने वाले हैं वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धरना देने वाले हैं। दरअसल, TRE 3 के सफल अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र मिलेगा और इसके लिए पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है। सीएम नीतीश कुमार स्वयं ये नियुक्ति पत्र शिक्षकों को सौंपेंगे।
‘कुर्सी से चिपके रहने के लिए और किस-किस के चरणों में झुकेंगे चाचा जी ?’
पटना, नालंदा, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर के अभ्यर्थियों को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। अन्य 31 जिलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।बता दें कि राज्य भर में कुल 51389 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलेगा और गांधी मैदान में करीब 10,739 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
वहीं पटना में आरजेडी ऑफिस के सामने राजद कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव धरना पर बैठेंगे। मुद्दा आक्षण है और इसे लेकर 16% आरक्षण चुराने का आरोप लगाते हुए राजद के कार्यकर्ता धरना देंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर भी पोस्ट कर धरना देने की सूचना दी है।

अपनी पोस्ट में शनिवार की रात उन्होंने लिखा, हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ायी गई 65% आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है जिससे इन वर्गों के 50,000 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। TRE3 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से इन वर्गों के हजारों अभ्यर्थियों को हजारो नौकरियों का नुकसान हुआ।