नवगछिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते और गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने डांस और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। एनडीए होली मिलन समारोह के दूसरे दिन नवगछिया हाई स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक मंडल ने जमकर डांस किया और मंच से कई विवादित टिप्पणियां भी कीं।
सम्राट जी के रंग, और तेजस्वी जी के गुलाल.. होली के बाद होई असली धमाल
कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक छैला बिहारी अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। इस दौरान विधायक गोपाल मंडल मंच पर पहुंचे और उनके गाने “पानी में बुनका बुनकेय छेय भौजी…” पर थिरकने लगे। इस मौके पर विधायक ने मंच से कुछ विवादित बयान भी दिए। उनका डांस और बयान दोनों ही तेजी से वायरल हो गए। कार्यक्रम में छैला बिहारी ने एक के बाद एक शानदार गाने प्रस्तुत किए, जिनकी धुन पर विधायक गोपाल मंडल समेत दर्शक झूमते नजर आए।

कार्यक्रम के दौरान विधायक मंडल ने मंच से कहा, “मैं डांस करता हूं और मेरा डांस वायरल कर दिया जाता है, ताकि मुख्यमंत्री मुझ पर कार्रवाई करें, लेकिन मुख्यमंत्री मुझ पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा। अगर बढ़िया संगीत बजता है तो पागल आदमी भी नाचने लगता है। हम संगीत से प्रेम करते हैं, इसलिए डांस करते हैं। हम रोजाना डांस करते हैं।” उन्होंने कहा कि मैं नेता भी हूं और अभिनेता भी हूं। ‘हमें वायरल करने वालों सुन लो, हम सबको चुम्मा लेते हैं। आज इसको कल उसको। बच्चियों को आगे बढ़ाते हैं जितना वायरल करना करते रहो।

गौरतलब है कि विधायक गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी वे अपने बयानों और वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में रहे हैं। इस बार भी उनके बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित थे, जिन्होंने इस रंगारंग कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया।