22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश आक्रोशित था। 26 लोगों की हत्या से देश भर के लोग शोक में थे। अब पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किए जाने के बाद भारतीय सेना की वाहवाही हो रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ओर से भी इस पर रिएक्शन आया है।

उन्होंने एक्स पर लिखा है- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है। जय हिंद।
लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताई भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पूरी कहानी
राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मुझे अपनी भारतीय सेना पर गर्व है।” अखिलेश यादव ने भी एक्स पर भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, “पराक्रमो विजयते!” वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!”
भारतीय सेना ने सिंदूर की रक्षा की है.. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तेजस्वी यादव ने कही ऐसी बात
उधर, बिहार सरकार में मंत्री रहे और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई को लेकर लिखा है, “प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः प्रहार के लिए तत्पर, विजय के लिए प्रशिक्षित। जय हिंद, जय भारत।”
रोहिणी आचार्य बोलीं- जय हिंद, जय हिंद की सेना
भारतीय सेना की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी पोस्ट किया है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर लिखा, “जय हिंद, जय हिंद की सेना।” रोहिणी आचार्य से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, “जय हिंद! जय हिंद की सेना!”।