पटना में आज भी मकर संक्रांति पर्व को लेकर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज राजद के विधायक और वर्तमान में सत्ता पक्ष को समर्थन करने वाले चेतन आनंद के आवास पर मकर संक्रांति के भोज में पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी समेत कई मंत्री भी पहुंचे।

जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चेतन आनंद के मकर संक्रांति के भोज में पहुंचे तो वहां उनका स्वागत सांसद लवली आनंद और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 15 मिनट तक लवली आनंद और आनंद मोहन से मुलाकात करने के बाद वह निकल गए।

वहीं इस दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 साल से केंद्र से लेकर बिहार की राजनीति को नचा रहे हैं और अभी भी नचा रहे हैं और आगे भी नचायेंगे। उनसे पूछा गया क्या बिहार में परिवर्तन होगा तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही सत्ता में रहेंगे और आगे विधानसभा चुनाव के बाद भी सत्ता में रहेंगे। वहीं पशुपति पारस की लालू यादव से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने मुलाकात किया उनसे पूछिए, जिनसे से मुलाकात हुई है उनसे पूछिए।
बता दें कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद के बागी विधायक चेतन आनंद (Chetan Anand) को मंत्री वाला आलीशान फ्लैट दिया है। इसका आज बुधवार (15 जनवरी, 2025) को गृह प्रवेश भी होगा। चेतन आनंद को गर्दनीबाग में मंत्रियों के लिए बनाए गए फ्लैट को नगर विकास एवं आवास विभाग ने आवंटन कर दिया है जिसका फ्लैट नंबर 12/20 है।
2025 में 70 सीट से कम पर नहीं मानेगी कांग्रेस… विधायक संतोष मिश्रा ने कह दी बड़ी बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल हुए लगभग एक साल होने को हैं। 28 जनवरी 2024 को नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए गठबंधन में शामिल हुए थे। उसी वक्त आरजेडी से शिवहर के विधायक चेतन आनंद सहित चार एमएलए ने पार्टी (आरजेडी) का साथ छोड़ दिया था। ये सभी एनडीए के खेमे में चले आए थे। इसके बाद लगातार आरजेडी की ओर से इन विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की जा रही है।