प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 फरवरी, गुरूवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के पहले चरण के मतदान में मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक वीडियो जारी कर जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।
करीब छह मिनट के इस वीडियो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब छह मिनट के इस वीडियो में कहा कि- आज मुझे केवल एक ही चिंता है कि जिन दंगाइयों और आतंकियों पर अंकुश लगा है वह सब अब मचल रहे हैं। आतंकी बार-बार धमका रहे हैं कि जरा सरकार आने दीजिए फिर देखिए। साथ ही सीएम ने कहा कि सावधान रहिए, आप चूके तो पांच साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी। आपका वोट आने वाले वर्षों में आपके भयमुक्त जीवन की गारंटी भी बनेगा।
बड़े फैसले लेने का वक्त
बता दें कि इस वीडियो में सीएम योगी ने कहा कि एक बड़े फैसले लेने का वक्त आ गया है। पिछले पांच सालों में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जो कुछ भी किया है, उसे सदा प्रतिबद्धता के साथ किया। हमने जो कुछ भी कहा उसे निभाया भी है। योगी ने कहा कि इन पांच वर्षों में बहुत कुछ हुआ। यूपी के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली मुहहिया कराई गई। जिससे करोड़ों लोगों के जीवन में काफी बदलाव आया। उत्तर प्रदेश में अपराधों पर भी हमरी सरकार ने काफी हद तक अंकुश लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा हम हमेशा जनता की भलाई के लिए काम करते आए है और आगे भी करेंगे।
70 साल में जो ना हो सका भाजपा ने कर दिखाया
सीएम ने कहा पिछली सरकारों की नाकामयाबी बताते हुए कहा कि जो काम पिछली सरकार 70 साल में नहीं कर पाईं वो भाजपा ने अपने शासन काल में कर दिखाया। हमने हर घर शौचालय बनवाए। यह स्वच्छता से भी अधिक हमारी माताओं-बहनों के सम्मान और उनकी गरिमा का प्रश्न था। साथ ही भाजपा ने लाखों लोग को पक्के मकान दिए। उन्होंने लोगों से भयमुक्त और समझदारी से मतदान करने की अपील की।














