होली की उमंग, आपसी भाईचारे की मिठास और गीत-संगीत की रंगीन फुहारों से सराबोर एक विशेष आयोजन तरैया में देखने को मिला। सारण विकास मंच के तरैया प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ सिंह के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिरकत की और होली के रंगों में सराबोर होकर आपसी सौहार्द का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें : दो घंटे के लिए होली पर लगे ब्रेक.. जुमे की नमाज के लिए दरभंगा मेयर ने की मांग
संगीत, स्नेह और सद्भाव का अद्भुत संगम
इस आयोजन में बबलू सिंह, धनवीर सिंह बिक्कु, रामाधार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, श्रीकांत सिंह, कुन्दन सिंह, संतोष सिंह, उद्यम गिरी, शिलानाथ सिंह, सुनील तिवारी, बबुआ मुखिया, पंकज सिंह, प्रवीण कुमार मंटू सिंह, अरविंद सिंह, रघुवंश सिंह, दिलीप राम, मेराजुद्दीन, मोहम्मद कैफ, मुकेश सिंह, जयंत सिंह, राजकुमार कुशवाहा, भृगुनाथ सिंह, बृजकिशोर सिंह, गुड्डू चौबे, प्रेमचंद्र सिंह और नागेंद्र राय सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति ने इसे और भव्य बना दिया।

रंग और उमंग में सराबोर आयोजन
समारोह में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। गीत-संगीत के साथ लोकगीतों की मिठास ने माहौल को जीवंत कर दिया। कुछ वरिष्ठजन और युवा अपनी परंपरागत फाग और चौताल की धुनों पर झूमते नजर आए।
सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने मंच के प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ सिंह को आयोजन के लिए बधाइ दी और उनके प्रयासों की सराहना की। इस दौरान समाज में सौहार्द और एकता को मजबूत करने का संकल्प भी लिया गया।
इस होली मिलन समारोह ने सिर्फ एक सांस्कृतिक उत्सव तक सीमित न रहकर सामाजिक सौहार्द का संदेश भी दिया। हर जाति, धर्म और वर्ग के लोग एक साथ आए, जिससे समाज में सामंजस्य और आपसी प्रेम का प्रतीकात्मक चित्र उभरकर सामने आया।
तरैया में इस शानदार आयोजन ने यह साबित कर दिया कि होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने का पर्व है।