शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग की गई थी, जिसमें उन्होंने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उपद्रवियों ने कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिंदे के खिलाफ कामरा के कटाक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पार्टी कार्यकर्ता होटल के सभागार में पहुंचे और तोड़फोड़ की।
सीएम नीतीश की दावत-ए-इफ्तार से मुस्लिम संगठन के नेताओं ने बनाई दूरी.. JDU MLC ने कहा- सब बिके हैं
इस वीडियो को शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और लिखा, ‘‘कुणाल का कमाल।’’ राउत ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुणाल कामरा प्रसिद्ध लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। कुणाल ने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर एक पैरोडी गीत बनाया, जिससे शिंदे गिरोह नाराज हो गया और फिर स्टूडियो में तोड़फोड़ की।’’
Nitish Kumar की इफ्तार पार्टी में मोबाइल-कैमरा बैन..! Rohini Acharya ने मानसिक स्थिति पर उठाए सवाल
शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखा, “Dear Kunal, Stand strong. जिस शख्स और गिरोह को तुमने उजागर किया है, वे तुम्हारे पीछे पड़ेंगे, और उनके बिकाऊ लोग भी। लेकिन यह समझ लो कि राज्य के लोग भी यही सोचते हैं! और जैसा कि वोल्टेयर ने कहा था~ ‘मैं तुम्हारे विचारों से असहमत हो सकता हूं, लेकिन तुम्हें बोलने का अधिकार है और मैं इसे मरते दम तक बचाने के लिए खड़ा रहूंगा।’
आरजेडी से गठबंधन के सवाल को टाल गए पवन खेड़ा.. ‘सरकार बदलो-बिहार बदलो’ का दिया नारा
दरअसल, कामरा ने फिल्म ‘‘दिल तो पागल है’’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया। वहीं शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे।