पांच राज्यों के विधानसभा नतीजों के लगातार आकड़े आ रहे है। जिसपर बिहार के नेताओं और विधयकों ने अपनी अपनी टिप्पणियां देनी शुरू कर दी है। वहीं भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने 5 राज्यों के चुनाव परिणाम पर कहा कि अधिकांश राज्यों में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। जिसके परिणाम धीरे-धीरे सबके सामने आ रहे हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार कर लिजिए होली और दीपावली सब आज ही मनाया जाएगा।
जब तक ईवीएम तब तक करेगी भाजपा राज
वहीं विधानसभा चुनाव में भाजपा के बढ़त पर राजद और कांग्रेस और एआईएमआईएम ने साफ तौर से कहा कि जब तक ईवीएम से वोटिंग होगी तब तक भाजपा की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि हमलोग बैलेट पेपर से मतदान की मांग कर रहे है अगर बैलेट पेपर से चुनाव होंगे तभी नातिजों के सही आकड़े दिखेंगे।
कांग्रेस करती है जनहित का काम
बता दें कि कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा की हार जीत तो लगी रहती है। कांग्रेस हमेशा जनता का हित सोचती है, जनता के जो मुद्दे थे उसे लेकर कांग्रेस कल भी लड़ी रही थी और आगे भी लड़ेगी। जहां तक बात चुनाव परिणाम का है वह तो जनता का जनादेश होता है, उसका कांग्रेस सम्मान करती है। चुनाव में जीत किसी की भी हो, उनको हमरी और से शुभकामनाएं। साथ ही पंजाब में आम आदमी पार्टी की लगातार बढ़त पर कहा कि 1-2 चुनाव परिणाम से देश और समाज की स्थिति नहीं बदल जाएगी।