केंद्र सरकार की पूरे देश में जातिगत गणना कराये जाने की घोषणा के बाद क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है। राष्ट्रीय जनता दल ने भी पटना में कई स्थानों पर लालू-तेजस्वी का पोस्टर लगा दिया है. और कहा कि लालू जी तेजस्वी जी को हार्दिक धन्यवाद। इस पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि लालू जी और तेजस्वी जी के संघर्ष का यह परिणाम है कि केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और जातिगत गणना पूरे देश में करानी पड़ी। पोस्टर बेली रोड राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय के बाहर लगाया गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में देश में आगामी जनगणना के साथ जातीय गणना कराने का भी फैसला लिया। केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत सभी राजनीतिक दलों ने किया। बिहार में भी इसे लेकर क्रेडिट वॉर छिड़ा है। खासकर राजद इसे अपनी जीत बता रहा है। तेजस्वी यादव ने पटाखा फोड़कर इसे लालू यादव की जीत बताया और लालू यादव ने भी एक के बाद एक करके कई पोस्ट सोशल मीडिया पर किए।
Caste Census : फैसला मोदी का, क्रेडिट के लिए लड़ रहे Nitish-Tejashwi!
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा- ’29 साल पहले जनता दल के नेतृत्व वाली संयुक्त मोर्चा की समाजवादी सरकार के केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जातिगत जनगणना के निर्णय को पलटने वाली NDA सरकार को दुबारा उस निर्णय पर निर्णय लेने के लिए बाध्य करने वाले आदरणीय लालू जी समेत सभी समाजवादियों की जीत पर पटाखा फोड़ सामाजिक न्यायवादियों को बधाई दी।’
Tejashwi Yadav की लगाई ‘आग’ से धुआं-धुआं! Caste Census पर बोले- अब अगला कदम– आरक्षण और परिसीमन
इधर, राजद सुप्रीमो लालू यादव भी एक के बाद एक करके कई पोस्ट सोशल मीडिया पर किए। उन्होंने इन पोस्टों के जरिए दावा किया कि उन्होंने देशभर में जातीय गणना कराने के लिए पहले ही पूर्व की सरकारों पर भी प्रभावी दबाव दिए थे। हम क्या बोले थे? 1990 में मंडल कमीशन लागू करवाने के बाद, हमने सारा ध्यान जाति जनगणना पर लगाया, बिना डरे झुके संघियों की आँख में आँख डाल ललकारा, बारंबार केंद्र सरकार नकारती रही लेकिन आखिरकार उन्हें झुकना पड़ा।