बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हर दिन अपनी सक्रियता बढ़ा रही है। प्रदेश कांग्रेस की आज (रविवार 9 मार्च) हुई बैठक में प्रदेश में सभी बूथों पर 31 मार्च तक बीएलए की नियुक्ति करने का फैसला लिया गया। पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में जिला अध्यक्षों की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि यह 31 मार्च तक हर हाल में करना है। जो ऐसा नहीं करेंगे उनके साथ अलग से बात किया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने चुनावी राजनीति में संगठन की धार को मजबूती देने के लिए बीएलए की नियुक्ति को आधारभूत जरूरत बताया।

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की युवा और छात्र इकाई 16 मार्च से 14 अप्रैल तक “बिहार को नौकरी दो यात्रा” निकालने जा रही है। इस यात्रा का नेतृत्व एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार कर सकते हैं। यह यात्रा पूर्वी चंपारण के गांधी आश्रम से शुरू होकर पटना तक जाएगी। इस दौरान 20 जिलों में करीब 400-500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।
इस यात्रा के दौरान कांग्रेस बेरोजगारी, बीपीएससी पेपर लीक और बिहार से पलायन जैसे मुद्दों को उठाकर युवाओं को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेगी। इस यात्रा से पहले 12 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी बिहार के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें यात्रा को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी। इस दौरान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति, आरजेडी के साथ सीट तालमेल जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।