कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोनो वायरस महामारी की चपेट में आ गई हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज गुरुवार को कहा कि वह आठ जून को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगी। कोरोना के हल्के लक्षण दिखने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
नेशनल हेराल्ड मामले में तलब
सुरजेवाला के हवाले से कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीओवीआईडी -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। उन्हें हल्का बुखार और कुछ लक्षण दिखाई दिए हैं और उन्होंने खुद को अलग कर लिया है। सोनिया गांधी को आवश्यक चिकित्सा दे दी गई है। बता दें कि ईडी ने बीते बुधवार को सोनिया और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में तलब किया था, जिसे जांच एजेंसी ने 2015 में बंद कर दिया था।
आपराधिक धाराओं के तहत बयान दर्ज
नेशनल हेराल्ड अखबार के मालिक पार्टी द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए मामला हाल ही में दर्ज किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी, धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है। नेशनल हेराल्ड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में है।