बिहार की राजनीति इतनी ‘हाइजेनिक’ हो गई है कि सैनिटरी पैड भी चुनावी हथियार बन गये हैं। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने पार्टी कार्यालय सदाक़त आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महिलाओं में जागरूकता फैलाने के लिए कांग्रेस प्रदेश में विशेष अभियान चलाएगी। इसके तहत सैनटरी पैड बांटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि महिला कांग्रेस की तरफ से 5 लाख महिलाओं तक ये पैड पहुंचा जाएंगे।
कांग्रेस के इस अभियान पर आया बीजेपी का बयान
वहीं दूसरी तरफ बिहार में कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी की तस्वीर वाले सैनिटरी नैपकिन पैकेट बांटने पर भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण का बयान सामने आया है। कुंतल कृष्णा ने कहा कि ये चापलूसी और मानसिक दिवालियापन की प्रकाष्ठा है। चापलूसी करने की होड़ में कांग्रेसी ये भी नहीं समझ पा रहे हैं कि अपने नेता को कहां खड़ा करना है कहां बिठाना है और कहां उनकी तस्वीर लगानी है।’
इस बैठक की बात करें तो कांग्रेस ‘माई बहिन मान योजना’ पर चर्चा कर रही थी। राजेश कुमार ने बताया कि इन सैनिटरी पैड के पैकेट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर छपी होगी, और इसे “माई-बहन मान योजना” के तहत वितरित किया जाएगा। पैकेट पर “अखिल भारतीय महिला कांग्रेस” का लोगो भी होगा और साथ में यह भी लिखा होगा कि जरूरतमंद महिलाओं को 2500 रुपये की मासिक सम्मान राशि दी जाएगी।