बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने 26 जुलाई को इसकी घोषणा की।


स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ नेता अजय माकन को नियुक्त किया गया है। सदस्य के रूप में प्रणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी को शामिल किया गया है। इसके अलावा कई नेता पदेन सदस्य होंगे, जिनमें बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, सीएलपी नेता डॉ. शकील अहमद खान, विधायक दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, एआईसीसी सचिव देवेंद्र यादव, शाहनवाज आलम और सुशील कुमार पसी शामिल हैं।
नीतीश कुमार का एक और मास्टर स्ट्रोक… बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन
यह कमेटी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को सुचारु और संतुलित बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। कांग्रेस बिहार में इंडिया ब्लॉक की सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। ऐसी स्थिति में साझेदारी वाली सीटों और उनके संभावित उम्मीदवारों को लेकर भी कमेटी मंथन करेगी।