मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में दलित नाबालिग बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और इलाज के दौरान पटना PMCH में उसकी मौत के विरोध में बिहार प्रदेश कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर आई। पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया, जिसमें सरकार विरोधी नारेबाजी, पुतला दहन और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। राजेश राम ने राज्य सरकार और प्रशासन पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि एक दलित बच्ची के साथ हैवानियत होती है, अस्पताल में भर्ती तक नहीं किया जाता, और अंततः उसकी मौत हो जाती है। यह सिर्फ एक बच्ची की मौत नहीं, बल्कि इंसानियत की मौत है। दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र की 9 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की पटना स्थित पीएमसीएच में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। बच्ची के साथ 26 मई को दुष्कर्म किया गया था और फिर गला रेत कर फेंक दिया गया था। गंभीर हालत में उसे पहले SKMCH मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया, बाद में हालत बिगड़ने पर पटना रेफर किया गया। परिजनों का आरोप है कि पटना में इलाज में लापरवाही हुई, जिसके कारण बच्ची की मौत हुई।
कांग्रेस सांसद Ranjeet Ranjan ने उठाया Bihar में बलात्कार का मुद्दा.. नीतीश सरकार पर साधा निशाना
इधर, बच्ची की मौत के बाद मुजफ्फरपुर में आक्रोश फैल गया। रविवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरैयागंज चौक के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी की गई और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के खिलाफ जमकर रोष जताया गया।





















