बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। गुरुवार को पार्टी ने कृष्णा अल्लावरु को भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के प्रभारी पद से हटा दिया और उनकी जगह मनीष शर्मा को नई जिम्मेदारी सौंपी है। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब बिहार में महागठबंधन (RJD-Congress-Left) के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है और कांग्रेस अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की कोशिशों में जुटी है।
NDA के पास न चेहरा, न विजन.. तेजस्वी को सीएम फेस घोषित करने के बाद बोले कांग्रेस नेता
कृष्णा अल्लावरु, जो पहले से ही कांग्रेस के बिहार प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं, पिछले कई महीनों से दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे थे। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि बिहार चुनाव के मद्देनजर संगठन में फोकस और तालमेल बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में खींचतान देखने को मिल रहा है। महागठबंधन के कुछ सीटों पर सहयोगी दलों के बीच उभरे कारण कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से भेंज की। इस दौरान बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी मौजूद थे।
जब तक BJP को तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं.. तेजस्वी यादव के सामने गरजे मुकेश सहनी
कृष्णा अल्लावरु के पास यूथ कांग्रेस प्रभारी का भी पद था। लेकिन आज कांग्रेस ने अल्लावरु को इस पद से मुक्त कर दिया है। कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस प्रभारी के पद की जिम्मेदारी मनीष शर्मा को सौंपी है। कांग्रेस पार्टी के इस बदलाव को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।






















