कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए SIR (Special Intensive Revision) की नीति का शुरू से ही कड़ा विरोध किया है और अब यह विरोधी मुहिम एक बड़े धरातली आंदोलन में बदलने जा रही है। दिसंबर के पहले सप्ताह में, पार्टी रामलीला मैदान, दिल्ली में एक जोरदार रैली आयोजित करेगी, जिसे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हालिया संगठन बैठक के बाद घोषित किया। यह रैली विशेष रूप से उन राज्य- और केंद्रशासित प्रदेशों से जुड़ी है, जहां मतदाता सूची समीक्षा (SIR) चल रही है।
रैली की घोषणा एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के बाद की गई थी, जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए थे। इस बैठक में उन्होंने मतदाता सूची में हो रही प्रक्रियाओं पर विरोध दर्ज करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक प्रशासकीय कदम नहीं, बल्कि लोकतंत्र की बुनियाद पर हमला है। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग, जो theoretically निष्पक्ष होना चाहिए, वास्तव में बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में काम कर रहा है।
केसी वेणुगोपाल ने बैठक में आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग की नियत लोकतंत्र को कमजोर करने और विपक्षी दलों को खत्म करने की दिशा में है। उन्होंने चेताया कि SIR का इस्तेमाल चुनावी हथियार के तौर पर किया जा रहा है। इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस उन कोशिशों का पर्दाफाश करेगी, जिनमें “वास्तविक मतदाताओं को हटाने” या “फर्जी मतदाताओं को शामिल करने” की प्रवृत्ति नजर आ रही है।
BMC चुनाव में कांग्रेस के अकेले उतरने पर भड़की शिवसेना UBT.. बिहार चुनाव हारने का दिया ताना
खरगे ने विशेष रूप से आयोग से यह चुनौती दी है कि वह साबित करे कि वह बीजेपी की छाया में काम नहीं कर रहा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आयोग इन आरोपों को अनदेखा करता है, तो उसकी संलिप्तता भी मानी जाएगी। कांग्रेस इस मुद्दे को लोकतांत्रिक सुरक्षा के मुद्दे के रूप में देख रही है और भाजपा के इस कदम को केवल वोटिंग मैकेनिज्म को बदलने जैसा नहीं, बल्कि विपक्ष को दबाने का एक तंत्र करार दे रही है।
बैठक में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कांग्रेस प्रभारियों, प्रदेश इकाई प्रमुखों, विधायक दल के नेताओं और सचिवों ने हिस्सा लिया। यह रैली उस समय का प्रतीक है जब कांग्रेस हाल में बिहार विधानसभा चुनाव में हार का शिकार हुई है, और पार्टी सार्वजनिक मंच पर यह दिखाना चाहती है कि वह वोट चोरी, मतदाता सूची में धांधली जैसे आरोपों पर चुप नहीं बैठेगी।
कांग्रेस नेता पवन खेरा ने कहा कि देश के जिन 12 राज्यों में SIR होना है, आज उसे लेकर एक जरूरी बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली के रामलीला मैदान में SIR के खिलाफ विशाल रैली आयोजित होगी। इस रैली में हम चुनाव आयोग के राजनीतिकरण का पर्दाफाश करेंगे। सभी का अनुभव यही है कि SIR में टारगेट कर लोगों के नाम काटे जा रहे हैं।
चुनाव आयोग ने जैसा बिहार में किया, वही नीति बाकी राज्यों में अपनाई जाएगी। SIR को लेकर हम बिहार चुनाव के पहले से सवाल उठा रहे हैं। हमने बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ भी निकाली थी और देश को बताया था कि SIR में बहुत सारी गड़बड़ियां हैं। SIR के बारे में सुप्रीम कोर्ट के 5 आदेश आए, जो कि चुनाव आयोग की बदनीयत को दिखाते थे और उसे सुप्रीम कोर्ट ने भी देखा। कांग्रेस पार्टी ने देशभर में एक ‘हस्ताक्षर अभियान’ चलाया, जिसमें 5 करोड़ Sign इकट्ठा हुए हैं। ये पार्टी स्तर से चलाया जाने वाला अभियान रहा। अगर वोटर का अधिकार छीना जाएगा तो हम सब आवाज उठाएंगे और यह हमारा कर्तव्य है।






















