बिहार की सियासत एक बार फिर सनसनीखेज घटनाक्रम से हिल उठी है। रूपौली की पूर्व विधायक और राज्य सरकार में मंत्री रह चुकीं बीमा भारती को अज्ञात कॉलर ने जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी केवल डराने के लिए नहीं, बल्कि रंगदारी वसूलने की मंशा से दी गई थी।
धमकी देने वाले की चाल थी शातिर…
घटना 12 अप्रैल की है। सुबह 10:02 बजे बीमा भारती के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसे वह रिसीव नहीं कर सकीं। लेकिन इसके महज आठ मिनट बाद, उसी नंबर से उनके छोटे भाई अशोक कुमार भारती के मोबाइल पर कॉल आया। और यहीं से शुरू हुई एक खौफनाक कहानी। कॉलर ने कहा—”तेरे पति और बेटा तो जेल में हैं, तुझे खत्म करना अब आसान है। पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे!”
बीमा भारती फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के एकता नगर की निवासी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थानाध्यक्ष मसूद अहमद हैदरी ने जानकारी दी कि बीमा भारती के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।