सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल 1 लाख 7 हजार 79 कैंडिडेट्स की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) 9 दिसंबर से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगी। परीक्षा शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग में सुबह 7 बजे से होगी। इसकी जानकारी केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने दी है।
उन्होंने कहा कि ‘परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम भी किया जाएगा, इसके लिए अलग से समय नहीं दिया जाएगा। PET के कार्यक्रम की सूचना पर्षद की वेबासाईट https://csbc.bihar.gov.in पर दी गई है, जहां से अभ्यर्थी 21 नवंबर दोपहर 12 बजे के बाद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।’
अध्यक्ष ने बताया कि ‘शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद की परीक्षाएं होंगी और पुरुषों की ऊंचाई, सीने का माप, महिलाओं की ऊंचाई, वजन का माप किया जाएगा। इसकी जानकारी विज्ञापन में उपलब्ध है। इन सभी इवेंटस में सफल होना आवश्यक है।’
केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अभी एक हफ्ते पहले जारी किया था। इस परीक्षा में इस बार 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त, 2024 को सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी। यह परीक्षा बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के 21 हजार 391 रिक्त पदों को भरने के लिए ली गई थी। इस भर्ती परीक्षा में लगभग 17 लाख 87 हजार 720 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था। वहीं इस परीक्षा में 12 लाख के करीब कैंडिडेट शामिल हुए थे।